कोलंबो : श्रीलंका की दिवालिया हो चुकी अर्थव्यवस्था के लिए आईएमएफ ने एक अच्छी खबर सुनाई है. IMF का मानना है कि देश की अर्थव्यवस्था दोबारा पटरी पर लौट रही है. आईएमएफ के उप प्रबंध निदेशक केंजी ओकामुरा ने गुरुवार को श्रीलंका की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के अंत में यह बात कही.
आईएमएफ के उप प्रबंध निदेशक केंजी ओकामुरा ने कहा-
'श्रीलंका के अधिकारियों और आम लोगों को सुधार की इस रफ्तार को बनाए रखने की जरूरत है. महत्वपूर्ण नीतिगत कार्रवाइयों के कारण श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में सुधार के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं. लेकिन आर्थिक सुधार चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. अधिकारियों और श्रीलंकाई लोगों दोनों को मजबूती के साथ सुधार की गति को बरकरार रखने की जरूरत है.'
ओकामुरा ने कहा कि ऋणदाताओं के साथ लगातार खुला संवाद ऋण स्थिरता को बहाल करने के लिए पुनर्गठन समझौतों तक पहुंचने में मदद करेगा. इससे पहले श्रीलंका में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की शर्तों को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच इस अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था ने सफाई दी थी. उसने कहा था कि विशेष परिस्थितियों के कारण आईएमएफ को सख्त शर्तें लगानी पड़ीं. संस्था के एक अधिकारी ने कहा था कि जब देश अपने ऊपर मौजूद कर्ज को चुकाने की स्थिति में नहीं रहा, तब सरकार को आईएमएफ के पास जाना पड़ा और आईएमएफ की शर्तों को स्वीकार करना पड़ा.