नई दिल्ली : किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट के लिए एक राहत भरी खबर है. एयरलाइन ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स ब्रिटेन के एक समूह से 10 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाएगी. ब्रिटेन के SRAM & MRAM Group ने स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड में 10 करोड़ डॉलर निवेश करने के लिए हाल ही में एमओयू पर साइन किया है. इस फंड के मिलने पर डायरेक्टर अजय सिंह ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस इंवेस्टमेंट से स्पाइसएक्सप्रेस को ग्रोथ करने में मदद मिलेगी और कस्टमर्स को बेहतर सेवा मिलेगी.
स्पाइसजेट ने स्पाइएक्सप्रेस को किया था अलग : वित्तीय बाधाओं और एक विमान पट्टेदार द्वारा दिवाला याचिका का सामना कर रही स्पाइसजेट ने हाल ही में SpiceXpress को अलग किया था. इससे कंपनी के अलग से फंड जुटाने का रास्ता साफ हो गया था. इससे पहले स्पाइसजेट ने एयरक्राफ्ट लीज पर देने वाली कंपनी कार्लाइल एविएशन पार्टनर के साथ एक रिस्ट्रक्चरिंग एग्रीमेंट किया था. Carlyle Aviation Partner ने स्पाइसएक्सप्रेस में हिस्सेदारी खरीदी है. यह हिस्सेदारी 1.5 अरब डॉलर यानी 12,422 करोड़ रुपये की फ्यूचर वैल्यूएशन पर खरीदी गई है.