नई दिल्ली:संकटग्रस्त एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट इक्विटी शेयर जारी कर 2,250 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाएगी. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. स्पाइसजेट के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर इक्विटी शेयर/इक्विटी वॉरंट जारी करने की मंजूरी दे दी है. स्पाइसजेट ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इस राशि से कंपनी को अपनी उपस्थिति और बाजार पहुंच बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी.
स्पाइसजेट के बोर्ड ने 12 दिसंबर को 50 रुपये के निर्गम मूल्य पर 130 मिलियन परिवर्तनीय वारंट और 320.8 मिलियन नए इक्विटी शेयर जारी करके 2,254 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. स्पाइसजेट 64 आवंटियों को परिवर्तनीय वारंट जारी करेगी, जिसमें प्रभुदास लीलाधर एडवाइजरी सर्विसेज, एलकेपी फाइनेंस, मार्टिना डेवलपर्स और फिनकॉन शामिल हैं. 50 रुपये का निर्गम मूल्य 11 दिसंबर को बाजार समाप्त होने पर स्पाइसजेट के स्टॉक मूल्य 61.3 रुपये से 18.4 फीसदी कम है.