दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

SpiceJet ने दिखाई Go First को खरीदने की दिलचस्पी - स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह

SpiceJet interested in buying Go First- एयरलाइन स्पाइसजेट ने बताया है कि कंपनी दिवालिया हो चुकी गो फर्स्ट को खरीदना चाहती है. स्पाइसजेट दिवालिया विमानन गो फर्स्ट कंपनी की उचित जांच-पड़ताल के बाद प्रस्ताव पेश करने की योजना बना रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Go First
गो फर्स्ट

By PTI

Published : Dec 19, 2023, 1:12 PM IST

नई दिल्ली:एयरलाइन स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि उसने गो फर्स्ट का अधिग्रहण करने में रुचि व्यक्त की है. बता दें कि स्पाइसजेट दिवालिया विमानन गो फर्स्ट कंपनी की उचित जांच-पड़ताल के बाद प्रस्ताव पेश करने की योजना बना रही है. गो फर्स्ट ने प्रैट एंड व्हिटनी इंजन समस्याओं के कारण उत्पन्न वित्तीय संकट के बीच तीन मई से उड़ान सेवाएं बंद कर दी थी. कंपनी फिलहाल दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है.

स्पाइसजेट ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसने गो फर्स्ट के समाधान पेशेवर के समक्ष रुचि व्यक्त की है. संभावित संयोजन के जरिए एक मजबूत एयरलाइन बनाने की दृष्टि से जांच-पड़ताल करने के बाद वह एक प्रस्ताव प्रस्तुत करना चाहती है. कंपनी ने साथ ही बताया कि उसके निदेशक मंडल ने अपनी वित्त स्थिति को मजबूत करने और विकास योजनाओं में निवेश के लिए संसाधन उपलब्ध कराने के मकसद से करीब 27 करोड़ अमेरिकी डॉलर की नई कैपिटल जुटाने की प्रक्रिया को हाल ही में मंजूरी दे दी है.

स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने लेटर में कहा कि स्पाइसजेट और गो फर्स्ट का कॉम्बिनेशन तालमेल और टिकाऊ बिजनेस मॉडल देगा. इस प्रस्ताव के बाद कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के ऊंचाई पर पहुंच गई है. कंपनी के शेयर 3.57 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 66.50 रुपये पर कारोबार कर रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details