मुंबई : स्पाइसजेट अपने 25 ठप खड़े विमानों को पुन: परिचालन में लाने पर काम कर रही है. इन विमानों को दुरुस्त कर परिचालन में लाने के लिए किफायती सेवा देने वाली एयरलाइन ने अबतक 400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. GoFirst द्वारा नकदी संकट की वजह से तीन दिन तक उड़ानें निलंबित करने के फैसले के बाद स्पाइसजेट का यह बयान आया है. गो फर्स्ट ने इसके अलावा दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए भी आवेदन किया है.
स्पाइसजेट ने बुधवार को बयान में कहा कि 25 विमानों के पुनरुद्धार के लिए पैसा सरकार की आपात लोन सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) और अन्य माध्यमों से जुटाया जाएगा. एयरलाइन के बेड़े में लगभग 80 विमान हैं. Airlines 25 ठप खड़े बोइंग 737 और क्यू400 विमानों को फिर परिचालन में लाना चाहती है.
Spicejet Airlines के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘हम अपने ठप खड़े विमानों को जल्द सेवा में लाएंगे.’ उन्होंने कहा कि ECLGS से मिले ज्यादातर वित्तपोषण का इस्तेमाल इस कार्य के लिए किया जाएगा. एयरलाइन पहले ही अपने ठप विमानों को परिचालन में लाने के लिए 400 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. इससे एयरलाइन का राजस्व बढ़ सकेगा. स्पाइसजेट ईसीएलजीएस के तहत पहले ही 500 करोड़ रुपये ले चुकी है.