नई दिल्ली : एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को कहा कि उसकी ऋण शोधन कार्यवाही के लिये अर्जी देने की कोई योजना नहीं है. इसके उलट कंपनी ने पांच करोड़ डॉलर के साथ उन विमानों को परिचालन में लाने का काम शुरू कर दिया है, जो अभी उड़ान नहीं भर रहे. स्पाइसजेट का यह बयान ऐसे समय आया है जब विमान पट्टे पर देने वाली एक कंपनी ने एयरलाइन के खिलाफ ऋण शोधन समाधान (SpiceJet Bankruptcy Process) के लिये आवेदन दिया है. वहीं संकट में फंसी गो फर्स्ट की तरफ से स्वेच्छा से दायर दिवाला कार्यवाही के आवेदन को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने बुधवार को स्वीकार कर लिया.
एविएशन मार्केट में हाल के घटनाक्रमों का हवाला देते हुए स्पाइसजेट ने कहा कि दिवाला समाधान के लिये आवेदन देने की उसकी कोई योजना नहीं है. कंपनी ने बयान में कहा कि हम किसी अन्य एयरलाइन की तरफ से दायर ऋण शोधन याचिका के कारण उत्पन्न किसी भी अटकल को खत्म करना चाहते हैं. एयरलाइन का ध्यान अपने कारोबार पर है और फंड जुटाने के लिये निवेशकों के साथ लगातार बातचीत जारी है.
पढ़ें :Spicejet Airlines : स्पाइसजेट के 25 आउट ऑफ डेट विमान फिर भरेंगे उड़ान, कंपनी ने जुटाए ₹400 करोड़