नई दिल्ली:जोमैटो लिमिटेड के सीईओ दीपिंदर गोयल ने नए साल के पूर्व संध्या एक पोस्ट किया, जिसको लेकर वह ट्रॉल हो रहे है. बता दें कि नए साल की पूर्व संध्या पर ऑर्डरों की भारी आमद से पहले वॉर रूम की तस्वीरें साझा करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. नेटिजन्स ने कहा कि गुरुग्राम मुख्यालय वाले फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के मैनेजर को अपने सर्वर पर बढ़ते दबाव की उम्मीद करनी चाहिए थी और नए साल की पूर्व संध्या तक इस पर काम करना चाहिए था. एक यूजर ने कहा कि यह कोई उपलब्धि नहीं है.
इससे पता चलता है कि आपका प्रोडक्ट स्तर नहीं है और आप लोगों से वीकेंड पर काम करवा रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि प्रोजेक्ट की योजना और इंप्लीमेंटेशन बहुत खराब लग रहा है. वहीं, एक और यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा कि इस व्यवहार को सनसनीखेज और नाटकीय बनाकर, आप भारत के बाकी उद्यमियों और वरिष्ठ नेताओं के लिए एक बुरी मिसाल कायम कर रहे हैं.