नई दिल्ली : सिंगापुर एयरलाइंस ने गुरुवार को कहा कि वह विस्तारा और एयर इंडिया के संभावित विलय (vistara could merge with Air India) के लिए टाटा के साथ बातचीत कर रही है. विस्तारा में टाटा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) की है. एयर इंडिया का स्वामित्व भी टाटा के पास है.
एयर इंडिया और विस्तारा का हो सकता है विलय, सिंगापुर एयलाइंस से बातचीत जारी - singapore airlines tata
एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस का विलय (vistara could merge with Air India) हो सकता है. सिंगापुर एयरलाइंस विस्तार और एयर इंडिया के संभावित विलय के लिए टाटा समूह के साथ बातचीत कर रही है. विस्तार में टाटा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस की है.
एयर इंडिया
सिंगापुर एयरलाइंस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि टाटा के साथ बातचीत चल रही है और दोनों पक्षों के बीच किसी निश्चित शर्त पर अभी सहमति नहीं हुई है. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में विमानन कंपनी ने कहा, 'बातचीत में एसआईए और टाटा के बीच मौजूदा साझेदारी को और गहरा करने पर जोर दिया जा रहा है और इसमें विस्तारा तथा एयर इंडिया के संभावित विलय को शामिल किया जा सकता है.'
Last Updated : Oct 13, 2022, 8:30 PM IST