दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Elon Musk ने दूसरे कोविड बूस्टर शॉट को लेकर अपना डरावना अनुभव बताया - Elon Musk criticize covid vaccine

कोविड-19 टीकों के गंभीर दुष्प्रभावों पर बढ़ती बहस में एलन मस्क का नाम भी शामिल हो गया है. Twitter CEO elon Musk ने कहा है कि कोविड के बूस्टर डोज का उन पर साइडइफेक्ट हुआ है. Elon Musk news .

Twitter CEO elon Musk
सीईओ एलन मस्क

By

Published : Jan 21, 2023, 6:50 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 5:51 PM IST

नई दिल्ली :ट्विटर सीईओ मस्क ने कोविड बूस्टर डोज के साइड इफेक्ट के बारे में बात की है, एलन मस्क शनिवार को कोविड-19 टीकों के गंभीर दुष्प्रभावों पर बढ़ती बहस में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि 'मुझे दूसरे बूस्टर शॉट से प्रमुख दुष्प्रभाव' हुए. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'उन दिनों मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं मर रहा हूं.' पहला एमआरएनए बूस्टर ठीक था, लेकिन दूसरे ने मुझे तोड़ दिया.' Twitter CEO elon Musk ने कहा कि उन्हें जॉनसन एंड जॉनसन का टीका लगा था, जिसका कोई बुरा प्रभाव नहीं था, 'सिवाय मेरी बांह में थोड़ी देर के लिए दर्द हुआ.'

कोविड टीकों के दुष्प्रभावों के बारे में मस्क की स्वीकारोक्ति तब आई जब डेविस में World Economic Forum (WEF) की बैठक के दौरान फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोरला ने कंपनी के टीके की प्रभावशीलता के बारे में मुश्किल सवालों का जवाब देने से परहेज किया. बोरला ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया और इसके बजाय बार-बार 'थैंक यू वेरी मच' और 'हैव ए वंडरफुल डे' जैसे वाक्यांशों के साथ जवाब दिया.

Twitter CEO elon Musk ने यह भी खुलासा किया कि उनके चचेरे भाई, जो युवा हैं और स्वस्थ हैं, को 'मायोकार्डिटिस का एक गंभीर मामला था' और कोविड वैक्सीन जैब के बाद उन्हें 'अस्पताल जाना पड़ा.'भारत सहित दुनिया भर में कोविड टीकों के दुष्प्रभावों पर बहस जोर पकड़ रही है. भारत में, सरकार ने इस सप्ताह के शुरू में अलग-अलग कोविड-19 टीकों के बाद के प्रभावों की फिर से पुष्टि की. लेकिन आईएएनएस की आरटीआई याचिका पर आधारित एक रिपोर्ट का खंडन किया. जिसमें इन टीकों के संभावित प्रभाव को 'गलत जानकारी' बताया गया था. Elon Musk news .

(आईएनएस)

पढ़ें :Twitter New Feature : ऐप में लॉगिंग और एक्सेस करना होगा आसान, जानें क्या है नई खासियत

Last Updated : Jan 23, 2023, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details