दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

FTX Crypto Exchange ने 415 मिलियन डॉलर हैक होने का किया दावा - क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज एफटीएक्स हैक

Cryptocurrency Exchange FTX को हैक कर हैकर्स ने 415 मिलियन डॉलर चुरा लिया है. ये दावा है कम्पनी के सीईओ जॉन जे. रे का. उन्होंने कहा कि इस मामले में और अधिक जानकारी जुटाने में उनकी टीम लगी है.

FTX Crypto Exchange
क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज एफटीएक्स

By

Published : Jan 19, 2023, 11:18 AM IST

सैन फ्रांसिस्को :दिवालिया क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज FTX ने दावा किया है कि हैकर्स ने उसके प्लेटफॉर्म से करीब 41.5 करोड़ डॉलर चुरा लिए हैं. एफटीएक्स के सीईओ जॉन जे. रे ने कहा कि इसके अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज से लगभग 323 मिलियन डॉलर और इसके यूएस प्लेटफॉर्म से 90 मिलियन डॉलर हैक किए गए थे. उन्होंने कहा, 'हम अधिकतम वसूली करने के अपने प्रयासों में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं और इस शुरुआती जानकारी को उजागर करने के लिए हमारी टीम ने एक अत्यंत खोजी प्रयास किया है.'

FTX के CEO ने कहा, 'हम अपने हितधारकों को यह समझाना चाहते हैं कि हमारे पास अभी शुरुआती इतनी ही जानकारी है और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में और अधिक जानकारी जैसे ही हमें मिलेगी, हम अपने यूजर्स के साथ शेयर करेंगे. अब तक कुल लगभग 5.5 अरब डॉलर की तरल संपत्ति की पहचान की गई है, जिसमें 1.7 अरब डॉलर नकद, 3.5 अरब डॉलर क्रिप्टो संपत्ति और 0.3 अरब डॉलर की प्रतिभूतियां शामिल हैं.

एफटीएक्स डॉट कॉम के संबंध में कंपनी ने इससे जुड़ी लगभग 1.6 अरब डॉलर की डिजिटल संपत्ति की पहचान की. जिसमें से 323 मिलियन डॉलर अनाधिकृत तृतीय-पक्ष को हस्तांतरित किया गया. FTX US Exchange के संबंध में कंपनी ने इससे जुड़ी लगभग 181 मिलियन डॉलर की डिजिटल संपत्ति की पहचान की, जिसमें से 90 मिलियन डॉलर अनधिकृत तृतीय-पक्ष को हस्तांतरित किया गया. इस बीच दिवालिया क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के पूर्व सीईओ सैम बैंकमैन-फ्राइड ने धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में दोषी करार नहीं दिए जाने का अनुरोध किया है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details