दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Hindenburg Report : अडाणी ग्रुप के बाद इस अफ्रीकी कंपनी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का कहर, 16 फीसदी तक टूटे कंपनी के शेयर - अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अब एक अफ्रीकी कंपनी पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. जिसके बाद से कंपनी के शेयर में 16 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि इससे पहले Hindenburg ने गौतम अडाणी के नेतृत्व वाली अडाणी ग्रुप पर रिपोर्ट जारी की थी, जिसके बाद गौतम अडाणी का सम्राज्य धाराशाही हो गया. पढ़ें अफ्रीकी कंपनी पर हिंडनबर्ग ने क्या- क्या आरोप लगाया है....

Hindenburg Report on Tingo Inc
टिंगो इंक पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट

By

Published : Jun 8, 2023, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: भारत के बिजनेस टायकून गौतम अडाणी के सम्राज्य को धाराशाही करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने अब एक अफ्रीकी कंपनी पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में अफ्रीकी व्यापारिक साम्राज्य Tingo Group पर वित्तीय जालसाजी करने का आरोप लगाया है और इसे एक असाधारण स्पष्ट घोटाला करार दिया है. विदित हो कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद कंपनी के शेयरों में 16 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.

हिंडनबर्ग का टिंगो ग्रुप पर आरोप
हिंडनबर्ग रिसर्च ने अफ्रीकी कंपनी टिंगो समूह पर वित्तीय धोखाधड़ी करने के लिए नकली किसानों, वित्तीय और फोन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. साथ ही रिपोर्ट में Dozy Mmobuosi द्वारा नाइजीरिया में पहला मोबाईल ऐप डेवलप करने के दावे को भी झूठ बताया गया है. ईटीवी भारत को भेजे गए एक स्टेटमेंट में हिंडनबर्ग ने कहा कि वह ऐप के असली क्रिएटर से मिला, जिसने डोजी ममोबूसी के दावे को 'पूरी तरह से झूठ' बताया है. Hindenburg रिपोर्ट में Dozy Mmobuosi के 2007 में मलेशियाई यूनिवर्सिटी से PhD के डिग्री को भी सवाल के कठघरे में खड़ा करते हुए झूठ बताया गया है.

शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने नाइजीरियाई आर्थिक और वित्तीय अपराध आयोग का हवाला देते हुए बताया कि डोजी को 8 चेक बाउंस होने पर 2017 में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्होंने मध्यस्थता में मामला सुलझा लिया था. रिसर्च रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि टिंगो ग्रुप ने फोटोशॉप का इस्तेमाल करते हुए विमान पर अपनी कंपनी का लोगो लगाकर लोगों को भ्रमित किया था कि वह एविएशन सेक्टर में प्रवेश करने जा रहा है, जबकि वास्तव में उसके पास कभी कोई विमान नहीं था.

टिंगो ग्रुप के सीईओ Dozy Mmobuosi

Tingo Group ने एक बहुत बड़ा झूठ ये भी कहा कि सिर्फ 7 महीने में ग्रुप के फूड संबंधी कंपनी में 577 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू कमाया, जो कि कंपनी के कुल रेवेन्यू का लगभग 68 फीसदी बताया गया. हिंडनबर्ग ने टिंगो ग्रुप के इन सभी दावों का खंडन किया है. रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया है कि टिंगो ग्रुप के पास अपनी कोई फूड प्रोसेसिंग कंपनी ही नहीं थी, वह नाइजीरिया के किसान और किसी तीसरी पार्टी के बीच एक मीडिलमैन की भूमिका निभाता था.

टिंगो ग्रुप के बारे में
टिंगो ग्रुप की स्थापना Dozy Mmobuosi ने की थी. यह कंपनी NASDAQ स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डोजी नाइजीरिया के अरबपतियों में से एक हैं. और हाल ही में वह नॉन- प्रेमियर सॉकर टीम Sheffield United को खरीदने के लिए चर्चा में रहें. बता दें कि Tingo Group का बिजनेस मुख्य रुप से नाइजीरिया में फैला हुआ है. यह वहां के किसानों के लिए मोबाइल फोन, फूड प्रोसेसिंग और एक ऑनलाइन फूड मार्केट उपलब्ध करवाता है.

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी

अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का आरोप और उसका असर
हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस साल 24 जनवरी को अडाणी ग्रुप पर अपनी रिपोर्ट पेश की. जिसमें शेयर मैन्यूपुलेशन, वित्तीय धोखाधड़ी समेत 86 गंभीर आरोप लगाए गए थे. इन आरोपो के चलते Adani Group के शेयर धड़ाधड़ गिरने लगे और ग्रुप को लगभग 104 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. गौतम अडाणी के नेट वर्थ में भारी- भरकम कमी देखी गई. उनके सिर से दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स का ताज छिन गया. हालांकि अब वहहिंडनबर्ग के लगाए आरोपों से रिकवरी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details