नई दिल्ली: भारत के बिजनेस टायकून गौतम अडाणी के सम्राज्य को धाराशाही करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने अब एक अफ्रीकी कंपनी पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में अफ्रीकी व्यापारिक साम्राज्य Tingo Group पर वित्तीय जालसाजी करने का आरोप लगाया है और इसे एक असाधारण स्पष्ट घोटाला करार दिया है. विदित हो कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद कंपनी के शेयरों में 16 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.
हिंडनबर्ग का टिंगो ग्रुप पर आरोप
हिंडनबर्ग रिसर्च ने अफ्रीकी कंपनी टिंगो समूह पर वित्तीय धोखाधड़ी करने के लिए नकली किसानों, वित्तीय और फोन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. साथ ही रिपोर्ट में Dozy Mmobuosi द्वारा नाइजीरिया में पहला मोबाईल ऐप डेवलप करने के दावे को भी झूठ बताया गया है. ईटीवी भारत को भेजे गए एक स्टेटमेंट में हिंडनबर्ग ने कहा कि वह ऐप के असली क्रिएटर से मिला, जिसने डोजी ममोबूसी के दावे को 'पूरी तरह से झूठ' बताया है. Hindenburg रिपोर्ट में Dozy Mmobuosi के 2007 में मलेशियाई यूनिवर्सिटी से PhD के डिग्री को भी सवाल के कठघरे में खड़ा करते हुए झूठ बताया गया है.
शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने नाइजीरियाई आर्थिक और वित्तीय अपराध आयोग का हवाला देते हुए बताया कि डोजी को 8 चेक बाउंस होने पर 2017 में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्होंने मध्यस्थता में मामला सुलझा लिया था. रिसर्च रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि टिंगो ग्रुप ने फोटोशॉप का इस्तेमाल करते हुए विमान पर अपनी कंपनी का लोगो लगाकर लोगों को भ्रमित किया था कि वह एविएशन सेक्टर में प्रवेश करने जा रहा है, जबकि वास्तव में उसके पास कभी कोई विमान नहीं था.