दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नमो भारत ट्रेनों में होगी फिल्मों की शूटिंग, जानिए कितना देना पड़ेगा किराया - RRTS

Namo Bharat Train: NCRTC ने RRTS स्टेशनों और नमो भारत ट्रेनों में फिल्म, विज्ञापन और डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के लिए नई नीति बनाई है. इसके तहत इन ट्रेनों को अब शूटिंग और अन्य आयोजनों के लिए रेंट पर लिया जा सकेगा, इसके लिए जानिए कितनी कीमत देनी पड़ेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Namo Bharat Train
नमो भारत ट्रेन

By IANS

Published : Jan 6, 2024, 5:58 PM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम(एनसीआरटीसी) की नमो भारत ट्रेन में अब विज्ञापन और फिल्मों की शूटिंग भी होगी. इसके लिए स्टेशन और ट्रेन को पूरी तरीके से तैयार किया जा रहा है. इसके लिए मोटा किराया भी वसूला जाएगा. आरआरटीएस फिल्म शूटिंग के लिए स्टेशन परिसर और नमो-भारत ट्रेनों को किराए पर उपलब्ध कराएगा.

NCRTC का यह निर्णय फिल्म निर्माताओं के लिए है बेहतर
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि ओटीटी प्लेटफार्मों, फीचर फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री और वेब सीरीज के फिल्मांकन की पृष्ठभूमि के रूप में सार्वजनिक परिवहन विशेष रूप से मेट्रो रेल के उपयोग में वृद्धि हुई है. आधुनिक शूटिंग स्थानों की तलाश करने वाले फिल्म निर्माताओं के लिए एनसीआरटीसी का यह निर्णय एक आकर्षक अवसर प्रदान करता है.

जानिए कैसा हैRRTS का बुनियादी ढांचा
आरआरटीएस के बुनियादी ढांचे और नमो भारत ट्रेनें विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ वास्तुकला और मॉडर्न डिजाइन से परिपूर्ण हैं. जो दृश्यात्मक रूप से मनोरम और बहुमुखी शूटिंग का लक्ष्य रखने वाले फिल्म निर्माताओं के लिए उनकी सिनेमाई कहानियों को बयां करने के लिए उत्तम विकल्प बनाते हैं. आरआरटीएस स्टेशनों का बाहरी आवरण मोर पंख के जीवंत रंगों से प्रेरणा लेते हुए आकर्षक नीले और बेज रंग से तैयार किया गया है. ये स्टेशन प्राकृतिक रोशनी से भरपूर, अच्छी तरह से प्रकाशित और हवादार स्थान प्रदान करते हैं.

अन्य आयोजन के लिए भी ले सकते हैं किराए पर
नमो भारत ट्रेनें विश्वस्तरीय सुविधाओं से साथ अपनी अनोखी लुक के लिए भी पहचानी जा रही हैं. जिनका एयरो-डायनामिक प्रोफाइल लुक को शानदार और मनमोहक बनाता है. आरआरटीएस परिसर को शूटिंग के अलावा अन्य आयोजन उद्देश्यों के लिए भी किराए पर लिया जा सकता है. यदि रात के समय (गैर-राजस्व घंटे) के दौरान नमो भारत ट्रेनों की आवश्यकता है, तो कार्यक्रमों की बुकिंग पर भी विचार किया जा सकता है.

घंटे के आधार पर किराये पर दी जाएगी
वाणिज्यिक प्रयोजनों के लिए एनसीआरटीसी के परिसर एवं ट्रेनें प्रति निर्धारित घंटे के आधार पर किराये पर दी जाएगी. दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सभी आरआरटीएस स्टेशन नमो भारत ट्रेन के अंदर 2 लाख रुपए प्रति घंटा व आरआरटीएस स्टेशन में 2 लाख, नमो भारत ट्रेन और स्टेशन दोनों जगह 3 लाख, डिपो और साइट्स में 2.5 लाख रुपए किराया होगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details