मुंबई: एफएमसीजी की कंपनी इमामी लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को शानदार तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर 7 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 548.55 रुपये पर पहुंच गया है. इमामी के शेयरों में उछाल का कारण जूस कैटेगरी में उतरना है. बता दें कि इमामी लिमिटेड ने ऐलान किया है कि वे अब जूस कैटेगरी में उतरने वाला है. ऐलान के बाद से ही शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला है. कंपनी के स्टॉक 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गया है, जो 582 रुपये हो गए है. वहीं, इसके 52 हफ्ते के लो लेवल 340.95 रुपये है.
Emami Limited: इमामी के शेयरों में आया उछाल, कंपनी ने जूस कैटेगरी उतरने का किया फैसला - Shares of Emami rises
इमामी निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इमामी के शेयरों में 7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इमामी ने जूस कैटेगरी में उतरने का फैसला लिया है.
Published : Sep 29, 2023, 1:46 PM IST
6 महीने के भीतर इमामी के शेयरों में आया तगड़ा उछाल
इमामी लिमिटेड के शेयरों में पिछले 6 महीना में जबरदस्त उछाल आया है. बता दें कि कंपनी के शेयर अप्रैल में 355 रुपये थे, जो सितंबर में बढ़कर 548 रुपये हो गए है. इस साल इमामी के शेयरों में 27 फीसदी का उछाल आया है. बता दें कि इमामी लिमिटेड ने एक्सिओम आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड में 26 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इसके बाद इमामी लिमिटेड ने एक और घोषणा कि अब कंपनी एलोफ्रूट के साथ जूस कैटेगरी में एंट्री करेगी.
एलोफ्रूट एक्सिओम की बेवरेज है. इस डील के बाद से इमामी का मार्केट में दब-दबा बढ़ते दिख रहा है.