मुंबई :एचडीएफसी, इंफोसिस, टीसीएस और रिलायंस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 220 अंक से अधिक चढ़ गया.
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 220.67 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 52,772.20 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 62.35 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 15,874.20 पर पहुंच गया.
सुबह के कारोबार में सेंसेक्स के सभी घटक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.5 प्रतिशत की तेजी एशियन पेंट्स में थी. इसके बाद बढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और कोटक बैंक का स्थान था.