दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Gold Silver Share Market News : सोने की कीमतों में गिरावट, आज बाजार खुलने से पहले जानिए रुपये-शेयर बाजार का हाल - market boom

HDFC सिक्योरिटीज ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती से सोने में कारोबार की शुरुआत कुछ नकारात्मक हुई. विश्व के बाजारों में सोना नुकसान के साथ 1923 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी 23.09 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. Share Market Update . Share market New Record

Share Market Update
शेयर बाजार

By

Published : Jul 11, 2023, 5:58 AM IST

नई दिल्ली :वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 95 रुपये टूटकर 59505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु 59600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई थी. चांदी की कीमत 72500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. वैश्विक बाजारों में सोना नुकसान के साथ 1923 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी 23.09 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती से सोने में कारोबार की शुरुआत कुछ नकारात्मक रुख के साथ हुई. स्थानीय शेयर बाजारों के स्थिर रुख के बीच सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद तीन पैसे की बढ़त के साथ 82.58 के भाव (अस्थायी) पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा में नरमी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के सतत प्रवाह के बीच रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है.

अंतर-बैंक Foreign exchange market (विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार) में रुपया 82.65 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 82.58 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह पिछले कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार के बंद स्तर की तुलना में तीन पैसे की बढ़त है. दिन में कारोबार के दौरान रुपया 82.55 प्रति डॉलर के उच्च स्तर तक गया और 82.65 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक आया. शुक्रवार को रुपया 82.61 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.

छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.38 पर था. 30 शेयरों पर आधारित BSE Sensex 63.72 अंक यानी 0.10% चढ़कर 65344.17 अंक पर बंद हुआ, एक समय यह 353.04 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NIFTY भी 24.10 अंक यानी 0.12% की बढ़त के साथ 19355.90 अंक पर बंद हुआ.

ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.74 प्रतिशत के नुकसान के साथ 77.89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, "हमारा अनुमान है कि वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने के रुख और बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़ने से रुपया नकारात्मक दायरे में कारोबार करेगा. हालांकि, डॉलर में कुछ नरमी और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से रुपये को निचले स्तर पर थोड़ा समर्थन मिल सकता है."

(भाषा)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details