दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update : BSE Sensex हुआ मजबूत, शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी - market boom

मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई सेंसेक्स में तेजी का सिलसिला जारी रहा, एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. Share Market Update . Share market New Record .

Share Market Update
शेयर बाजार

By

Published : Jul 11, 2023, 5:57 PM IST

मुंबई: स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स लगभग 274 अंक चढ़ गया. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार बढ़त में रहा. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और आईटीसी के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी कायम रही. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 273.67 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,617.84 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 526.42 अंक उछलकर 65,870.59 अंक तक चला गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 83.50 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,439.40 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टाइटन, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे.दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व शामिल हैं.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में ज्यादातर में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक दायरे में रहे थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक लिवाल बने हुए हैं.उन्होंने सोमवार को 588.48 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 77.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 63.72 अंक और एनएसई निफ्टी 24.10 अंक मजबूत हुआ था.

(भाषा)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details