दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार में दूसरे दिन भी रही गिरावट, सेंसेक्स 168 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में - Sensex Nifty end in red

घरेलू शेयर बाजार (share market update) लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स में 168 अंक की और एनएसई निफ्टी में 31 अंक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सात पैसे टूटकर 79.89 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 7, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 4:50 PM IST

मुंबई:घरेलू शेयर बाजारों (share market update) में बुधवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 168 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच बैंक शेयरों में नुकसान से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 168.08 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,028.91 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 474.1 अंक तक नीचे चला गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.20 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,624.40 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा, विप्रो और बजाज फाइनेंस शामिल हैं.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.99 प्रतिशत बढ़कर 93.75 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 1,144.53 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

यह भी पढ़ें- केंद्र और राज्य के मंत्रालयों का इंटिग्रेशन मार्च 2023 तक

Last Updated : Sep 7, 2022, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details