दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स 94 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में, चांदी में 850 रुपये की उछाल - gold price today

बीएसई सेंसेक्स 93.91 अंक की गिरावट के साथ 55,675.32 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 473.49 अंक तक नीचे चला गया था. वहीं, स्थानीय शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 77.64 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

sensex-nifty-falls
sensex-nifty-falls

By

Published : Jun 6, 2022, 5:48 PM IST

मुंबई:घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 94 अंक टूटकर बंद हुआ. इस सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली और कच्चे तेल के दाम में तेजी से बाजार नुकसान में रहा. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 93.91 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,675.32 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 473.49 अंक तक नीचे चला गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.75 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,569.55 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, डा. रेड्डीज, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक सर्वाधिक नुकसान में रहे. इसके उलट, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे.

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के इक्विटी शोध प्रमुख (बुनियादी) नरेंद्र सोलंकी ने कहा, एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू बाजार गिरावट के साथ खुले. दोपहर के कारोबार के दौरान बाजार कुछ बढ़त में आया. बाजार में आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है.

रुपया 77.64 प्रति डॉलर पर
स्थानीय शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 77.64 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, विदेशी पूंजी की बाजार से सतत निकासी और घरेलू शेयर बाजार के कमजोर होने से रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लग गया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में सीमित दायरे में कारोबार हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपया 77.65 पर खुला. दिन के कारोबार में ऊंचे में 77.55 और नीचे में 77.67 तक गया. अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की तेजी के साथ 77.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 77.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

चांदी में 850 रुपये की उछाल
वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 43 रुपये की तेजी के साथ 50,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 850 रुपये बढ़कर 62,211 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,361 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमतों में मजबूती के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोना के भाव में 43 रुपये की तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,852 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 22.28 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा. पटेल ने कहा कि मुद्रास्फीतिक चिंताओं और कमजोर डॉलर सूचकांक की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details