मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी शेयरों में खरीदारी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी हुई. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 134 अंक चढ़कर 59,766.37 पर पहुंच गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 36.4 अंक बढ़कर 17,660.85 पर था.
लाभ और घाटे वाले शेयर :सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज में सबसे अधिक 2 प्रतिशत की बढ़त हुई. इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, टाइटन, विप्रो, इंफोसिस, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, मारुति, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो में गिरावट हुई.
पिछला कारोबारी सत्र : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाल निशान में थे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. गुरुवार को सेंसेक्स 64.55 अंक या 0.11 प्रतिशत चढ़कर 59,632.35 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 5.70 अंक या 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,624.45 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,169.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।