दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Sensex Silver Gold News : आज बाजार खुलने से पहले जानिए क्या रहा सोने-चांदी का भाव और शेयर बाजार का हाल - Vinod Nair Geojit Financial Services

Ajit Mishra ने कहा कि बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. हल्के कारोबार के बीच बाजार मामूली नुकसान में बंद हुआ. Vinod Nair ने कहा, ''कंपनियों के चौथी तिमाही के परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं होने का असर दिख रहा है. कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट रही. Gold rate today . Gold silver Price Today . Share Market . NSE . BSE

bse sensex Gold rate today . Gold Price Today. Gold silver Price Today . Silver Price Today
सोने-चांदी का भाव

By

Published : Apr 20, 2023, 7:13 AM IST

मुंबई/नई दिल्ली :कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 282 रुपये घटकर 60206 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 282 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,206 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 17217 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2006.60 डॉलर प्रति औंस रह गया.

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और BSE Sensex 159.21 अंक के नुकसान में रहा. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और कुछ बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई. तीस शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 159.21 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,567.80 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 274.29 अंक तक लुढ़क गया था.

National Stock Exchange का Nifty भी 41.40 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,618.75 अंक पर बंद हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजार में 13 अप्रैल तक रिकॉर्ड नौ दिन की तेजी के बाद 'करेक्शन' आया है. इन नौ दिन में निफ्टी 5.7 प्रतिशत और सेंसेक्स 4.73 प्रतिशत मजबूत हुआ था. आईटी कंपनियों के वित्तीय परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं होने से सेंसेक्स और NSE Nifty में बुधवार तक लगातार तीन दिन करीब 1.4 प्रतिशत गिरावट रही.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज सबसे ज्यादा 2.4 प्रतिशत नीचे आया. इसके अलावा IndusInd Bank, Infosys, Wipro, Asian Paints, Tata Consultancy Services, Tech Mahindra and State Bank of India नुकसान में रहे. दूसरी तरफ एक्सिस बैंक सर्वाधिक 1.05 प्रतिशत के लाभ में रहा. Bharti Airtel, Mahindra & Mahindra, Axis Bank, HDFC Bank, Bajaj Finance and Reliance Industries भी बढ़त में रहे.

Geojit Financial Services के शोध प्रमुख Vinod Nair ने कहा, ''कंपनियों के अबतक आए चौथी तिमाही के परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं होने का बाजार पर असर दिख रहा है और इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. अन्य सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के परिणाम आने से पहले आईटी शेयरों में बिकवाली देखी गयी." उन्होंने कहा, ''वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख का भी बाजार पर असर दिख रहा है. वास्तव में बाजार को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में एक और वृद्धि की आशंका है.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव
Religare ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) Ajit Mishra ने कहा कि बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. हल्के कारोबार के बीच बाजार मामूली नुकसान में बंद हुआ. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 810.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.23 प्रतिशत लुढ़क कर 82.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
(भाषा)

बड़ी खबर:BBC Share Market Report : शेयर मार्केट में निवेश करने वाले रहें सावधान, इस सेक्टर में करें सोच-समझकर निवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details