मुंबई :एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 165.9 अंक चढ़कर 61,168.47 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 35.25 अंक बढ़कर 17,979.45 पर था. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 316.94 अंक या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,002.57 पर बंद हुआ था. निफ्टी 91.65 अंक या 0.51 प्रतिशत टूटकर 17,944.20 पर बंद हुआ.
लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स में पावर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयर थे. दूसरी ओर टाटा स्टील, विप्रो, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, टाइटन और बजाज फाइनेंस में गिरावट हुई.
एशियाई बाजारों में जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और चीन हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 624.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.