मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 119.17 अंक चढ़कर 65,747.31 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 39.15 अंक बढ़कर 19,567.95 पर रहा.
लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स में टाइटन, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, नेस्ले और टाटा मोटर्स के शेयर लाभ में रहे. वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88.94 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
डॉलर के मुकाबले रुपया
रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 82.84 पर आ गया. विदेशी कोष की बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने का असर घरेलू मुद्रा पर पड़ा. विदेशी मुद्रा के कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से वैश्विक बाजार का सकारात्मक रुख भारतीय मुद्रा को समर्थन प्रदान करने में विफल रहा.