दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update : मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 147 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत - लाभ और घाटे वाले शेयर

एशियाई बाजारों के मजबूत रुख के बीच सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. सेंसेक्स 147 अंक चढ़ा तो वहीं, निफ्टी 18,258.70 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Share Market update
शेयर बाजार

By

Published : May 22, 2023, 11:42 AM IST

मुंबई : सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली और एशियाई बाजारों के मजबूत रुख के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 146.98 अंक की बढ़त के साथ 61,876.66 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.3 अंक के लाभ के साथ 18,258.70 अंक पर कारोबार कर रहा था.

लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावरग्रिड, विप्रो, इन्फोसिस, सन फार्मा, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, टाइटन, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में थे. वहीं इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, नेस्ले, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में थे. इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.87 फीसदी के नुकसान से 74.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

डॉलर के मुकाबले रुपया :भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2,000 के नोट को वापस लेने की घोषणा के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे टूट गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसे के नुकसान से 82.80 प्रति डॉलर पर आ गया. शुक्रवार को रुपया 82.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. रिलायंस सिक्योरिटीज लि. के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि कारोबारी अभी रिजर्व बैंक द्वारा 2,000 के नोट को वापस लिए जाने के बाद तरलता की स्थिति का आकलन कर रहे हैं.

पढ़ें :Share Market Update : शेयर बाजार सूचकांक में गिरावट, सेंसेक्स 48 अंक गिरा, निफ्टी 28 अंक लुढ़का

ABOUT THE AUTHOR

...view details