मुंबई:पिछले कुछ सत्रों में शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय बाजार नीचे आ गया. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 171.62 अंक टूटकर 66,925.82 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.6 अंक के नुकसान से 19,784.55 अंक पर कारोबार कर रहा था.
लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और नेस्ले नुकसान में थे. वहीं, भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,165.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में था. वहीं, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे.
डॉलर के मुकाबले रुपया
विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 82.02 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से स्थानीय मुद्रा का लाभ सीमित रहा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.05 पर खुला और उसके बाद 82.02 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की बढ़त है.