दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update : सेंसेक्स 330 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में, जानें लाभ और घाटे वाले शेयर - लाभ और घाटे वाले शेयर

बुधवार को पिछले आठ कारोबारी सत्रों में चढ़ा कारोबार बाजार थम गया. आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 330 अंक टूटा तो वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97 अंक के नुकसान पर कारोबार कर रहा था.

Share Market Update
शेयर बाजार अपडेट

By

Published : May 3, 2023, 10:55 AM IST

मुंबई : वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और ब्याज दर पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के निर्णय से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. इससे पिछले आठ कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार चढ़े थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 330.27 अंक टूटकर 61,024.44 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97.05 अंक के नुकसान से 18,050.60 अंक पर कारोबार कर रहा था.

लाभ और घाटे वाले शेयर :इसके अलावा सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और एचडीएफसी में गिरावट से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में थे. वहीं एनटीपीसी, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में था.

डॉलर के मुकाबले रुपया : विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की बढ़त के साथ 81.75 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों के प्रवाह और कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने की वजह से स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.80 पर खुलने के बाद 81.75 पर पहुंच गया. यह मंगलवार के बंद स्तर 81.87 प्रति डॉलर से 12 पैसे की मजबूती को दर्शाता है.

इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 फीसदी टूटकर 101.71 पर आ गया. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 75.35 डॉलर प्रति बैरल पर था. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में बंद हुए थे.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें :Share Market Update : शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 276 अंक चढ़ा, निफ्टी में 89 अंक की बढ़ोत्तरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details