दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 677 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी में 200 अंक की गिरावट

शेयर बाजार में सोमवार यानी आज सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले. इसी के साथ Share Market में पिछले नौ दिन से जारी तेजी भी थम गई. सेंसेक्स 677 अंक से अधिक टूटा वहीं, निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.

Share Market Update
शेयर मार्केट अपडेट

By

Published : Apr 17, 2023, 10:55 AM IST

मुंबई :सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में कमजोरी और इंफोसिस जैसे बड़े शेयर के नुकसान में जाने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी टूट गए और इसके साथ ही शेयर बाजारों में बीते नौ दिन से जारी तेजी भी थम गई. इस दौरान, शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.86 अंक की गिरावट के साथ 59,753.14 अंक पर था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 200 अंक टूटकर 17,628 अंक पर कारोबार कर रहा था.

लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स में, इंफोसिस के शेयर में सबसे ज्यादा करीब 12 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, विप्रो, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक भी नुकसान में रहे. दूसरी ओर, पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, टाइटन और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे. एशियाई बाजारों में सोमवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला, सियोल और जापान के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग के बाजार लाभ में रहे.

डॉलर के मुकाबले रुपया : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट के साथ 81.90 पर आया. अमेरिका के बाजार शुक्रवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे. घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को आंबेडकर जयंती के अवसर पर बंद थे. इसबीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 86.37 डॉलर प्रति बैरल पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 221.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. रुपया शुरुआती कारोबार में

ABOUT THE AUTHOR

...view details