मुंबई : शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रहा. अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच स्थानीय बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 92.29 अंक की बढ़त के साथ 60,250.01 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51.35 अंक की बढ़त के साथ 17,773.65 अंक पर पहुंच गया.
लाभ और घाटे वाले शेयर : रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से भी बाजार धारणा सकारात्मक हो गई. सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में थे. वहीं इंडसइंड बैंक, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे.
डॉलर के मुकाबले रुपया : स्थानीय शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों के प्रवाह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 82.01 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. फॉरेक्स कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों की निगाह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर है जो आज ही आने हैं. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.08 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 82.01 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 11 पैसे की बढ़त है.