दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update: सेंसेक्स 344 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,200 के पार पहुंचा - शेयर मार्केट

शेयर बाजार में वैश्विक बाजारों की मजबूती का असर देखने को मिला. SENSEX और NIFTY बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स 344 अंक चढ़ा वहीं, निफ्टी 17,200 के पार ट्रेड कर रहा.

Share Market Update
शेयर मार्केट

By

Published : Mar 22, 2023, 11:04 AM IST

मुंबई :वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में पिछले कारोबारी दिवस की तेजी बरकरार रही और बुधवार को सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ खुले. इस दौरान तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 344.1 अंक बढ़कर 58,418.78 अंक पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई निफ्टी 99.75 अंक चढ़कर 17,207.25 अंक पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील लाभ में कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर, पॉवर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी नुकसान में थे.

पिछला कोरोबारी सत्र लाभ के साथ बंद : एशियाई बाजारों में, सियोल, जापान, हांगकांग और शंघाई के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को अच्छे लाभ के साथ बंद हुए थे. पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 445.73 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,074.68 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119.10 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,107.50 अंक पर बंद हुआ था.

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.88 डॉलर प्रति बैरल पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,454.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें :Share Market Update : मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में Sensex - Nifty चढ़े, रुपये में गिरावट

पढ़ें :Financial Year Closing: बैंकों को आरबीआई का निर्देश, सालाना क्लोजिंग के लिए 31 मार्च तक शाखाएं खुली रखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details