मुंबई:वैश्विक शेयरों में सकारात्मक रुझानों के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई. इस दौरान BSE Sensex 503.56 अंक बढ़कर 59,412.91 पर पहुंच गया. NSE Nifty 157.15 अंक चढ़कर 17,479.05 पर था. सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, आईटीसी, महिंद्र्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक ( SBI share , Power Grid, IndusInd Bank, NTPC, HCL Technologies, Bharti Airtel, ITC, Mahindra & Mahindra, Reliance Industries and HDFC Bank are gainer) बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में थे.
वहीं, सिर्फ Asian Paints के शेयर में सुस्ती देखी गई. अन्य एशियाई बाजारों में, सियोल, जापान, चीन और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए. Stock market के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ( FPI ) ने बृहस्पतिवार को 12,770.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक Brent crude 0.40 प्रतिशत गिरकर 84.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रह गया.