दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update : मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में उछाल, शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत - early trade

FPI ने बृहस्पतिवार को 12,770.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक Brent crude 0.40 प्रतिशत गिरकर 84.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रह गया. एशियाई बाजारों में चीन, सियोल, जापान और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. Adani Share Price .

Share Market Update
शेयर सूचकांकों में बढ़त

By

Published : Mar 3, 2023, 11:39 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 1:18 PM IST

मुंबई:वैश्विक शेयरों में सकारात्मक रुझानों के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई. इस दौरान BSE Sensex 503.56 अंक बढ़कर 59,412.91 पर पहुंच गया. NSE Nifty 157.15 अंक चढ़कर 17,479.05 पर था. सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, आईटीसी, महिंद्र्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक ( SBI share , Power Grid, IndusInd Bank, NTPC, HCL Technologies, Bharti Airtel, ITC, Mahindra & Mahindra, Reliance Industries and HDFC Bank are gainer) बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में थे.

वहीं, सिर्फ Asian Paints के शेयर में सुस्ती देखी गई. अन्य एशियाई बाजारों में, सियोल, जापान, चीन और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए. Stock market के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ( FPI ) ने बृहस्पतिवार को 12,770.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक Brent crude 0.40 प्रतिशत गिरकर 84.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रह गया.

रुपया शुरुआती कारोबार मजबूती के साथ...
घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 36 पैसे की मजबूती के साथ 82.24 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.28 पर खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 82.24 के स्तर पर पहुंच गया. रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.60 पर बंद हुआ था. अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत गिरकर 104.88 पर पहुंच गया.

(This is an agency copy and not edited by Etv Bharat )( भाषा )

ये भी पढ़ें:Share Market Update : सेंसेक्स 379 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

Last Updated : Mar 3, 2023, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details