दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update : सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 115 अंक टूटा, निफ्टी 63 अंक गिरा - nifty fell

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 113.77 अंकों का गिरावट आया है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 63.70 अंक की गिरावट दर्ज की गई.

Share Market Update
शेयर मार्केट

By

Published : Feb 9, 2023, 10:56 AM IST

मुबंई :मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 115 अंक गिर गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में 113.77 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 60,550.02 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.70 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,808 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति का शेयर सबसे अधिक 1.31 प्रतिशत गिर गया. इसके बाद टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी घाटे में थे. वहीं, दूसरी तरफ एलएंडटी, बाजार फाइनेंस, इन्फोसिस, पॉवरग्रिड और टीसीएस लाभ वाली प्रमुख कंपनियां रहीं.

इस बीच अडाणी पावर के शेयर बीएसई पर शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत गिरकर 172.90 रुपये प्रति शेयर पर रह गए. इससे पहले बुधवार को आई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में कंपनी का शुद्ध एकीकृत लाभ 96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8.77 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

रुपया में 12 पैसे की गिरावट
घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 82.66 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और विदेशी पूंजी की निकासी ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.59 प्रति डॉलर पर लाल निशान में खुलने के बाद पिछले कारोबारी दिन के बंद से 12 पैसे गिरकर 82.66 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा नीतिगत दर रेपो 0.25 प्रतिशत वृद्धि किए जाने के बाद पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 82.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें :Share Market Update : रेपो दर में मामूली वृद्धि के बाद सेंसेक्स की 378 अंक की छलांग, निफ्टी 17,850 अंक के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details