दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update : वैश्विक बाजार की कमजोरी का असर, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटा - निफ्टी

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 397 अंकों की गिरावट आई. वहीं, NSE निफ्टी 108.4 अंक टूटकर 17,927.45 पर ट्रेड कर रहा था.

Share Market Update
शेयर मार्केट

By

Published : Feb 17, 2023, 11:00 AM IST

मुंबई : वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट आई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 397.67 अंक गिरकर 60,921.84 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 108.4 अंक टूटकर 17,927.45 पर था. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 44.42 अंक या 0.07 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 61,319.51 पर बंद हुआ था. निफ्टी 20 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 18,035.85 अंक पर बंद हुआ.

लाभ और घाटे वाले शेयर :सेंसेक्स में नेस्ले, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयर थे. दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और रिलायंस में तेजी रही. अन्य एशियाई बाजारों में जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और चीन गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत गिरकर 84.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया.

डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटा :अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे गिरकर 82.78 के स्तर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 82.77 पर खुला. बाद के कारोबार में यह 82.78 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे कम है.

रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 82.70 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.40 प्रतिशत बढ़कर 104.27 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.79 प्रतिशत गिरकर 84.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,570.62 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(भाषा)

पढ़ें:Share Market Update : सेंसेक्स 379 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details