दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

BBC Share Market Report : शेयर मार्केट में निवेश करने वाले रहें सावधान, इस सेक्टर में करें सोच-समझकर निवेश - top share in banking sector

इस क्षेत्र की वित्तीय मजबूती को लेकर चिंता बढ़ गई है, निवेशक पहले ही डर गए हैं. BBC Report के अनुसार दो अमेरिकी बैंकों के धराशायी होने और UBS द्वारा स्विस दिग्गज क्रेडिट सुइस के हड़बड़ी में अधिग्रहण से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. BBC के अनुसार निवेशक बड़े निवेश वाले बैंकों से पैसे खींच रहे हैं और बड़े पारंपरिक बैंकों में निवेश कर रहे हैं. Share Market Update .

BBC Share Market Report
शेयर मार्केट

By

Published : Mar 25, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 7:43 AM IST

लंदन : पूरे यूरोप में बैंकों के शेयरों में तेजी से गिरावट आई है, क्योंकि इस क्षेत्र की वित्तीय मजबूती को लेकर चिंता बढ़ गई है, मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही गई है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के डॉयचे बैंक के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, जिसमें 13 प्रतिशत की गिरावट आई और इसके ऋण पर होने वाले नुकसान के खिलाफ बीमा की लागत में भी तेज उछाल आया था.

दो अमेरिकी बैंकों के धराशायी होने और इसके प्रतिद्वंद्वी यूबीएस द्वारा स्विस दिग्गज क्रेडिट सुइस के हड़बड़ी में अधिग्रहण से निवेशक पहले ही डर गए हैं. बीबीसी ने बताया कि लंदन, जर्मनी और फ्रांस के सभी शेयर बाजार नीचे थे. अन्य बैंकों में भारी गिरावट देखने को मिली, जिसमें जर्मनी का कॉमर्जबैंक, 8 प्रतिशत और फ्रांस का सोसाइटी जेनरेल शामिल है, जो 7 प्रतिशत गिर गया. बीबीसी ने बताया कि यूके में, बार्कलेज और नेटवेस्ट दोनों लगभग 6 प्रतिशत नीचे थे.

एजे बेल के निवेश निदेशक, रस मोल्ड ने कहा कि ड्यूश बैंक के शेयर की कीमत में गिरावट बैंकिंग क्षेत्र में विश्वास के व्यापक नुकसान का संकेत थी. उन्होंने कहा, इस बात का डर है कि केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरों में वृद्धि के साथ इसे बहुत अधिक समय तक कम कर दिया है. मंदी की संभावना के साथ, बैंकों को आम तौर पर यह काफी कठिन लगेगा. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार , उन्होंने कहा कि निवेशक क्षेत्रीय बैंकों और बड़े निवेश वाले बैंकों से पैसे खींच रहे हैं और बड़े पारंपरिक बैंकों में निवेश कर रहे हैं.

(आईएएनएस)

(This is an agency copy and not edited by Etv Bharat )

ये भी पढ़ें:Share Market Update : सेंसेक्स 379 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

Last Updated : Mar 25, 2023, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details