मुंबई:शेयर बाजार की ओपनिंग आज रेड जोन में हुई.बीएसई पर सेंसेक्स 76 अंकों के गिरावट के साथ 64,756 पर खुला. वहीं. एनएसई पर निफ्टी 0.28 फीसदी के गिरावट के साथ 19,341 पर ओपन हुआ. आज के बाजार में पीरामल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, जी एंटरटेनमेंट, अशोक लीलैंड, आदित्य बिड़ला फैशन, अरबिंदो फार्मा, बजाज फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, रेल विकास निगम, टोरेंट पावर, फोकस में रहेंगे.
गुरुवार का बाजार
हफ्ते के चौथे दिन बाजार रेड जोन में बंद हुआ था. बीएसई पर सेंसेक्स 140 अंकों के गिराटव के साथ 64,835 पर बंद हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.25 फीसदी के गिराटव के साथ 19,395 पर क्लोज हुआ. कल के बाजार में रियल्टी और ऑटो सेक्टर ने मार्केट को उपर उठाया है. वहीं, आईटी और एफएमसीजी जैसे दिग्गज में नरमी बनी हुई थी.