मुंबई : कमजोर वैश्विक रुझानों के बावजूद लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फिनसर्व जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी के चलते शेयर बजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी जारी रही. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 174.96 अंक चढ़कर 66,440.52 पर पहुंच गया. निफ्टी 49.55 अंक बढ़कर 19,776.60 पर था.
लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, मारुति, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक में उल्लेखनीय बढ़त हुई. दूसरी ओर विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील लाल निशान में थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत गिरकर 89.44 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 758.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
डॉलर के मुकाबले रुपया
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से सुधार दर्शाता हुआ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 83.13 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की मजबूत कीमतों और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों में तेजी से रुपये को मदद मिली.