दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update : शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूत - शेयर बाजार

इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स 174.96 अंक चढ़कर 66,440.52 पर पहुंच गया. निफ्टी 49.55 अंक बढ़कर 19,776.60 पर व्यवसाय कर रहा था.

Share Market Update
शेयर मार्केट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 11:19 AM IST

मुंबई : कमजोर वैश्विक रुझानों के बावजूद लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फिनसर्व जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी के चलते शेयर बजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी जारी रही. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 174.96 अंक चढ़कर 66,440.52 पर पहुंच गया. निफ्टी 49.55 अंक बढ़कर 19,776.60 पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, मारुति, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक में उल्लेखनीय बढ़त हुई. दूसरी ओर विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील लाल निशान में थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत गिरकर 89.44 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 758.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

डॉलर के मुकाबले रुपया
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से सुधार दर्शाता हुआ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 83.13 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की मजबूत कीमतों और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों में तेजी से रुपये को मदद मिली.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.13 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की तेजी दर्शाता है. रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 83.23 पर आ गया था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत घटकर 104.89 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 प्रतिशत गिरकर 89.37 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details