मुंबई: कारोबारी हफ्ते तीसरे दिन बुधवार को बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है. शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 208 अंकों की उछाल के साथ 65150.98 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.082 फीसदी बढ़त के साथ 19,422.55 पर ओपन हुआ. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी, विप्रो, आईटीसी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले इंडिया, टाइटन कंपनी, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर सबसे अधिक बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं.
30 में से 20 शेयरों में बढ़त
बता दें, सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में काफी बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, 10 शेयरों में भारी गिरावट देखने देखा जा रहा है सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, एम एंड एम, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस और टाटा स्टील के शेयरों भारी गिरावट देखी जा रही है.