मुंबई:हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. एनएसई पर निफ्टी 0.28 फीसदी बढ़त के साथ 19,601 पर ओपन हुआ. वहीं, बीएसई पर सेंसेक्स 116 अंकों के बढ़त के साथ 65,817 पर खुला. एमपीसी के बैठक के नतीजे से पहले शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. शेयर मार्केट के प्रमुख कंपनी आज उछाल पर कारोबार कर सकते हैं.
गुरुवार के कारोबार के बाद शेयर मार्केट की क्लोजिंग ग्रिन जोन में हुई थी. एनएसई पर निफ्टी 0.56 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, बीएसई पर सेंसेक्स 413 अंकों के उछाल के साथ 65,639 पर क्लोज हुआ. गुरुवार के बाजार में L&T, बजाज ऑटो, टाइटन ने उछाल के साथ कारोबर किया. वहीं, पावर ग्रिड, NTPC, हिंडालोक, सिपला ने गिरकर कारोबार किया.