मुंबई:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर मार्केट की ओपनिंग हरे निशान पर हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 331 अंकों के उछाल के साथ 64,420 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.55 फीसदी के बढ़त के साथ 19,241 पर ओपन हुआ.
अमरिकी फेड बैंक का असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ तौर से दिखा शेयर मार्केट की क्लोजिंग ग्रीन लाइन पर हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 533 अंकों के उछाल के साथ 64, 124 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.83 फीसदी के बढ़त के साथ 19,145 पर क्लोज हुआ. गुरुवार के बाजार में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज ने बढ़ोतरी के साथ कारोबार किए. वहीं, हीरो मोटरकॉप, टेक महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो ने गिरावट के साथ कारोबार किए.