दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update: शेयर बाजार का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सेंसेक्स 64000 के पार, निफ्टी 19000 के हाई लेवल पर - स्टॉर मार्केट

बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई. बाजार ने अपने 7 महीने पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 63700 के पार पहुंच गया तो दोपहर को पहली बार 64000 के आकड़ें को पार कर गया. इसके इतर निफ्टी भी 19000 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Share Market Update
शेयर बाजार

By

Published : Jun 28, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Jun 28, 2023, 5:01 PM IST

मुंबई: अमेरिकी बाजारों में तेजी और विदेशी पूंजी की आवक बढ़ने के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. ये अपने 7 महीने के हाई-रिकॉर्ड को पार कर गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में 299.97 अंक चढ़कर अपने नए उच्च स्तर 63,716 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 90.75 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में 18,908.15 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

लाभ और घाटे वाले शेयर
बाजार सूचकांक में अहम भागीदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी होने से भी सकारात्मक धारणा को बल मिला. सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टाइटन, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और इंफोसिस के शेयरों में बढ़त रही. दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड और एनटीपीसी के शेयरों में शुरुआती गिरावट देखी गई. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में चल रहे थे.

अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को खासी तेजी देखी गई थी. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत चढ़कर 72.70 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,024.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की. मंगलवार को सेंसेक्स तीन दिनों की गिरावट से उबरते हुए 446.03 अंक यानी 0.71 प्रतिशत उछलकर 63,416.03 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 126.20 अंक यानी 0.68 प्रतिशत चढ़कर 18,817.40 पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 28, 2023, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details