मुंबई :विदेशी कोषों की बिकवाली और अमेरिकी बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 204.84 अंक गिरकर 66,061.98 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 60.35 अंक गिरकर 19,599.55 पर था.
लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. एमएंडएम, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो में बढ़त हुई. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.
डॉलर के मुकाबले रुपया
विदेशी कोषों की भारी निकासी और शेयर बाजारों में गिरावट के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे गिरकर 82.23 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें 84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचने से भी घरेलू मुद्रा पर असर पड़ा. दूसरी ओर अमेरिका में GDP आंकड़ों के उम्मीद से बेहतर होने के चलते अमेरिकी मुद्रा को मजबूती मिली.