Share Market Opening 26 Oct : खुलते ही गिरा बाजार, सेंसेक्स 336 अंकों से लुढ़का, निफ्टी 19,002 पर - एनएसई पर निफ्टी
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बाजार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 336 अंकों से टूट कर 63,675 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 95 अंकों के गिरावट के साथ 19,002 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...(NSE, NIFTY, BSE, SENSEX, Share Market, Opening, Bazar)
मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे शेयर मार्केट रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 336 अंकों से टूट कर 63,675 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 95 अंकों के गिरावट के साथ 19,002 पर ओपन हुआ.
शेयर मार्केट
प्री-ओपनिंग सेशन का हाल प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स 137.16 अंक या 0.21 फीसदी नीचे 63,911.90 पर और निफ्टी 52 अंक या 0.27 फीसदी नीचे 19,070.20 पर था.
बुधवार को बाजार का हाल बीएसई पर सेंसेक्स 548 अक टूट कर 64,046 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.83 फीसदी गिरावट के साथ 19,126 पर क्लोज हुआ. सेक्टरों में मेटल इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर रहा जबकि बैंक, पावर, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, फार्मा और आईटी 0.5 से 1 फीसदी नीचे रहा है. बुधवार बाजार के टॉप गेनर के लिस्ट में कोल इंडिया लीमिटेड, टाटा स्टील, हिंडालको, एसबीआई रहा है. निफ्टी पर एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज प्रमुख लाभ में रहे, जबकि टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक घाटे में रहे.
वहीं, इंफोसिस, सीपला, अपोलो हॉस्पिटल, एनटीपीसी ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 83.18 पर बंद हुआ. कमजोर अमेरिकी मुद्रा और विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का असर भारतीय बाजारों में भी दिखा. बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 83.18 पर बंद हुआ.