मुंबई: सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान के साथ खुले हैं. एनएसई पर निफ्टी 32 अंकों से ज्यादा गिरकर 19,650.20 पर खुला है. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 115 अंक गिरकर 65,900.99 पर खुला. आज व्यापाक सूचकांक बड़े पैमाने पर लाल निशान के साथ ओपन हुए. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों तक लुढ़का हुआ है.
प्री-ओपन सेशन में बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली. प्री-ओपन सेशन में निफ्टी 4 अंकों के साथ हरे निशान पर तो वहीं, सेंसेक्स करीब 75 अंकों के साथ तेजी में दिखा. इससे से साफ तौर पर पता चलता है कि मार्केट में आज भी दबाव बना हुआ है. बैंक निफ्टी अपने पिछले बंद 44,612 पर खुला है. वहीं अन्य क्षेत्रों को देखे तो सोमवार को मोटे तौर पर सकारात्मक क्षेत्र में ओपेन हुए है. वैसे देखे तो घरेलू शेयर मार्केट आज लगातार पांचवें दिन दबाव के साथ बना हुआ है.
एशिया के कमजोर संकेतों से दिन बर रुझान तय होने की संभावना है. एशियाई शेयर मार्केट में सोमवार को सतर्क रुख के साथ कारोबार हो सकता है. क्योंकि दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने लंबे समय तक उच्च ब्याज दरों की चेतावनी दी और निवेशकों ने अमेरिका और यूरोप के प्रमुख मुद्रास्फीति आंकड़ों का इंतजार किया. सुधार के किसी भी संकेत के लिए बाजार चीन के आर्थिक आंकड़ों पर भी नजर रखेंगे. इससे पहले भी कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन भी बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था.