मुंबई: एशियाई बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट हुई. वैश्विक स्तर पर बढ़ती ब्याज दरों ने भी निवेशकों की भावनाओं को कमजोर किया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 248.57 अंक गिरकर 62,990.32 पर आ गया. एनएसई निफ्टी 89.3 अंक गिरकर 18,681.95 पर था. सेंसेक्स गुरुवार को 284.26 अंक या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 63,238.89 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 85.60 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 18,771.25 पर बंद हुआ.
लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फाइनेंस में उल्लेखनीय गिरावट हुई. दूसरी ओर एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और नेस्ले हरे निशान में थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत गिरकर 73.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 693.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
डॉलर के मुकाबले रुपया
मजबूत अमेरिकी मुद्रा और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी कोषों की निकासी के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे गिरकर 82.05 पर आ गया. कारोबारियों ने बताया कि घरेलू और वैश्विक शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख का असर भी भारतीय मुद्रा पर पड़ा. हालांकि, कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने से रुपये की गिरावट सीमित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.05 पर कमजोर खुला और डॉलर के मुकाबले 82.07-82.04 के दायरे में रहा. खबर लिखे जाने तक डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले बंद भाव से आठ पैसे की गिरावट के साथ 82.05 के स्तर पर था.