दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update: शेयर मार्केट हरे निशान पर, निफ्टी 50 अंकों पर और सेंसेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर खुला - share bazar opening

भारत-कनाडा तनातनी के बीच आज शेयर बाजारों की ओपनिंग बदलाव के साथ हुई. सेंसेक्स 175 अंक बढ़कर 66,405 पर ओपन हुआ. तो वहीं निफ्टी हरे निशान में 19,785 अंक पर ओपन हुआ.

Share Market Update
शेयर बाजारों की ओपनिंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 9:55 AM IST

मुंबई:कमजोर ग्लोबल संकेतो के बीच आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (शुक्रवार) पर भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बदलाव के साथ हुई. आज निफ्टी 50 अंकों पर तो सेंसेक्स 0.25 फीसदी बढ़ कर खुला है. निफ्टी हरे निशान में 19,785 पर ओपन हुआ. वहीं, सेंसक्स 175 अंक बढ़ कर 66,405 पर ओपन हुआ. एशियाई, अमेरिकी बाजारों समेत यूरोप के शेयर बाजारों में भी तेजी बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है.

अमेरिकी शेयर बाजारों में भी गिरावट
अमेरिका में रातों रात नैस्डैक 1.8 फीसदी गिरा है. डॉव जोन्स और एसएंडपी 500 प्रत्येक में एक फीसदी से ज्यादी की गिरावट आई क्योंकि यूएस 10 सालों की ट्रेजरी की पैदावर 16 साल के नए उच्चतम स्तर 4.5 फीसदी पर पहुंच गई है. भारत-कनाडा के बीच तनातनी का असर आज शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल सकता है. गुरुवार को भारतीय बाजार में गिरावट के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है.

अगर इसका असर आज शेयर बाजारों पर पड़ा तो इस शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे साबित हो सकता है. आज सेंसक्स पर फाइनेंस और बैंको के शेयर की शुरुआत चमक का साथ हुई वहीं निफ्टी में बढ़त दिख रही है, जिसमें एसबीआई, बजाज फिनसर्व चार्ट टॉप गेनर के में शामिल है. सेंसक्स की शुरुआत तो सपाट ते साथ हुई है, आज के सत्र में आईसीआईसीआई बैंक, ग्लेनमार्क, विप्रो फोकस में रहेंगे.

ये भी पढ़ें-Share Market Update: शेयर मार्केट की शुरुआत लाल निशान पर, सेंसेक्स 300 अंक नीचे, निफ्टी 19,800 के करीब

ABOUT THE AUTHOR

...view details