मुंबई: भारतीय शेयर मार्केट आज यानी गुरुवार को गिरावट के साथ ओपन हुआ. बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 192.17 अंक की गिरावट की साथ 66,608.67 पर खुला. तो वहीं निफ्टी भी पिछले कारोबारी सत्र के तुलना में गिरावट पर खुला है. निफ्टी की शुरुआत 0.30% की गिरावट के साथ 19,840.55 पर खुला. निफ्टी लाल निशान पर खुला है. इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में गिरावट की लहर आ गई है.
आज भी बाजार में मिलाजुला का रुख
मोमेंटम इंडिकेटर एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने आज KNR Constructions, Blue Star, HDFC Bank, Coal India के शेयरों में तेजी के संकेत दिए है. वहीं, MACD ने टाटा स्टील, एनबीसीसी, अडानी पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टाटा पावर के शेयरों में मंदी के संकेत दिए है. आज एशियाई बाजारों के कारोबार में मिलाजुला का रुख देखने को मिल रहा है.