मुंबई:कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. बीएसई पर सेंसेक्स 258 अंकों के उछाल के साथ 65,860 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.38 फीसदी के बढ़त के साथ 19,770 पर ओपन हुआ. आज के बाजार मेंटेक महिंद्रा, कोल इंडिया, एबीबी फोकस में रहेंगे. मैक्रोइकॉनॉमिक्स में सुधार के कारण अप्रैल के बाद से भारतीय बाजार में तेजी आई है, जबकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा प्रत्याशित विस्तारित उच्च दरों के कारण वैश्विक इक्विटी में अस्थिरता का सामना करना पड़ा, साथ ही स्थानीय इक्विटी में विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार बिकवाली भी हुई है.
सोमवार को यह रहा बाजार का हाल
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट रेड जोन में बंद हुए थे. बीएसई पर सेंसेक्स 116 अंकों के गिरावट के साथ 65,678 पर बंद हुए. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.16 फीसदी के गिरावट के साथ 19,699 पर क्लोज हुआ. शेयर मार्केट में लगभग 1644 शेयर बढ़े, जबकि 1675 शेयर गिरे और 125 शेयर अपरिवर्तित रहे. बाजार में टॉप गेनर के लिस्ट में दिवि, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, वीपरो शामिल रहे.