दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update: हरे निशान के साथ शेयर मार्केट की शुरुआत, सेंसेक्स निफ्टी दोनों मजबूत - डॉलर के मुकाबले रुपया

सोमवार के कारोबारी दिन में शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई. सेंसेक्स 187.84 अंक चढ़कर 65,136.50 अंक पर ट्रेड कर रहा तो वहीं, निफ्टी में भी 54.75 अंक की बढ़त देखी गई. पढे़ं पूरी खबर...

SHARE MARKET
शेयर बाजार

By

Published : Aug 21, 2023, 11:11 AM IST

मुंबई : एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 145.44 अंक चढ़कर 65,094.10 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 45.05 अंक बढ़कर 19,355.20 पर रहा. वहीं, 11 बजे कारोबारी समय में सेंसेक्स 187.84 अंक चढ़कर 65,136.50 अंक पर ट्रेड कर रहा था. तो वहीं, निफ्टी भी 54.75 अंक से बढ़कर 19,364.90 अंक पर व्यापार कर रहा था.

सेंसेक्स में बढ़त

सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में बढ़त हुई. दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फिनसर्व में गिरावट देखी गई.

निफ्टी का प्रदर्शन

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिश्रित रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.81 प्रतिशत बढ़त के साथ 85.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

डॉलर के मुकाबले रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे चढ़कर 83.05 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. घरेलू बाजार में सकारात्मक रुख को देखते हुए रुपये को मजबूती मिली. हालांकि, विदेशी मुद्रा कोरोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने और अमेरिकी डॉलर में तेजी के कारण रुपये के नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार करने की संभावना है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.10 पर खुला और फिर 83.05 पर पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव की तुलना में पांच पैसे की बढ़त है. शुक्रवार को रुपया 83.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 103.39 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.73 प्रतिशत की बढ़त से 85.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई- भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details