मुंबई:वैश्विक नकारात्मक संकेतों के बीच आज तीसरे दिन भी शेयर बाजार गिरकर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 274 अंकों की गिरावट के साथ 65,354 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 82 अंक गिरकर 19,542 पर ओपन हुआ. बाजार पर लगातार तीसरे दिन दबाव बना हुआ है. वैश्विक बाजार भी गिरावट के चपेट में बना हुआ है. गुरुवार को अमेरिकी बाजार घाटे में बंद हुए थे.
वहीं, आरबीआई ने गुरुवार को जारी अक्टूबर 2023 के अपने मासिक बुलेटिन में कहा है कि मुद्रास्फीति अपने जुलाई के शिखर से कम हो गई है, जिससे व्यापक आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों को बढ़ावा मिला है और भारतीय रुपये में कम अस्थिरता देखी जा रही है. अर्थव्यवस्था की स्थिति पर जारी बुलेटिन में कहा गया है कि भारत में उच्च आवृत्ति संकेतकों में व्यापक गति देखी जा सकती है. इसमें कहा गया है कि डिलीवरेजिंग और उच्च क्षमता उपयोग ने पूंजी-भारी उद्योगों को कर्षण हासिल करने में सक्षम बनाया है.