दिल्ली

delhi

शेयर मार्केट क्रैश! सेंसेक्स 930 अंक टूटा, निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 3:46 PM IST

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 930 से अधिक अंकों की भारी गिरावट के साथ 70,506 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 21,106 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...( STOCK MARKET CRASH, share market update 20 december 2023, SHARE BAZAR, Stock Exchange today)

share market update 20 december 2023
शेयर मार्केट क्रैश!

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद. बीएसई पर सेंसेक्स 930 से अधिक अंकों की भारी गिरावट के साथ 70,506 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 21,106 पर बंद हुआ. सुबह के कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सत्र के आखिरी में इक्विटी बाजार में तेजी से गिरावट आई. बता दें, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स सुबह के सौदों में 71,913 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था, वहीं निफ्टी भी आज यह 21,593 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर और निफ्टी के 50 में से 46 स्टॉक अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, यूपीएल, कोल इंडिया, टाटा स्टील, एमएंडएम, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स 6 फीसदी के भारी गिरावट के साथ बंद हुए. टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एसबीआई, ग्रासिम, अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंडाल्को, टेक एम, एलएंडटी, और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 2 फीसदी तक की गिरावट देखी गई,

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 3.3 प्रतिशत और 3.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ व्यापक बाजारों ने भी अक्टूबर 2023 के बाद से अपना सबसे बड़ा एक दिवसीय नुकसान देखा. सेक्टर के हिसाब से निफ्टी मीडिया इंडेक्स 4.86 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.2 फीसदी, निफ्टी मेटल 4 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी गिर गया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 20, 2023, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details