दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Opening : सेंसेक्स 456 अंक गिरा, निफ्टी 19,550 पर खुला, बजाज ऑटो 3 फीसदी ऊपर - share market news in hindi

शेयर की ओपनिंग भारी गिरावट के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स की शुरूआत 456 अंकों के गिरावट के 65,420 साथ हुई. वहीं, एनएनई पर निफ्टी 0.68 फीसदी के गिरावट के साथ 19,537 ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...(BSE, SENSEX, NSE, NIFTY, Share Market, Opening)

Share Market Opening
शेयर बाजेर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 9:31 AM IST

मुंबई:सप्ताह के चौथे दिन आजशेयर बाजार की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स की शुरूआत 456 अंकों के गिरावट के 65,420 साथ हुई. वहीं, एनएनई पर निफ्टी 0.68 फीसदी के गिरावट के साथ 19,537 ओपन हुआ. विप्रो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड कॉर्प निफ्टी पर गिरने वाले प्रमुख शेयरों में से थे, जबकि बजाज ऑटो, एलटीआईमाइंडट्री, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और डिविस लैब्स लाभ में रहे.

शेयर बाजार बुधवार को भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ था. बीएसई पर सेंसेक्स 551 अंकों के गिरावट के साथ 65,877 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.73 फीसदी के गिरावट के साथ 19,667 पर क्लोज हुआ. सीपला, डॉ रेड्डी, टाटा मोटर्स, सन फर्मा ने उछाल के साथ कारोबार किए थे. वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक ने गिरावट के साथ बंद हुई. इजरायल-हमास तनाव के बीच के कारण शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिला.

18 अक्टूबर से घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 12,200 रुपये से घटाकर 9,050 रुपये प्रति टन कर दिया गया है. इससे ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड सहित अपस्ट्रीम तेल कंपनियों को फायदा होगा. इससे पहले सरकार ने उस समय अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत 95 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने के कारण 30 सितंबर से कच्‍चे तेल पर विंडफ़ॉल टैक्स 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 12,100 रुपये प्रति टन कर दिया था. इजराइल-हमास संघर्ष के के कारण एक बार फिर तेल के कीमतों में तेजी शुरू हो गई है.

विमान ईंधन पर भी विंडफॉल टैक्‍स 3.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर एक रुपये और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर से घटाकर तीन रुपये कर दिया गया है, जिससे पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात करने वाले डाउनस्ट्रीम तेल रिफाइनर को लाभ होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details