मुंबई:सप्ताह के चौथे दिन आजशेयर बाजार की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स की शुरूआत 456 अंकों के गिरावट के 65,420 साथ हुई. वहीं, एनएनई पर निफ्टी 0.68 फीसदी के गिरावट के साथ 19,537 ओपन हुआ. विप्रो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड कॉर्प निफ्टी पर गिरने वाले प्रमुख शेयरों में से थे, जबकि बजाज ऑटो, एलटीआईमाइंडट्री, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और डिविस लैब्स लाभ में रहे.
शेयर बाजार बुधवार को भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ था. बीएसई पर सेंसेक्स 551 अंकों के गिरावट के साथ 65,877 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.73 फीसदी के गिरावट के साथ 19,667 पर क्लोज हुआ. सीपला, डॉ रेड्डी, टाटा मोटर्स, सन फर्मा ने उछाल के साथ कारोबार किए थे. वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक ने गिरावट के साथ बंद हुई. इजरायल-हमास तनाव के बीच के कारण शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिला.