नई दिल्ली: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला है. बीएसई पर सेंसेक्स 146 अंकों के गिरावट के साथ65,836 पर खुला है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.11 फीसदी के गिरावट के साथ 19,742 पर ओपन हुआ है. शुक्रवार सुबह एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. एशिया डॉव 0.18 फीसदी नीचे, जापान का निक्केई 225 0.01 फीसदी नीचे, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.36 फीसदी नीचे और बेंचमार्क चीनी इंडेक्स शंघाई कंपोजिट 0.71 फीसदी नीचे कारोबार किए है.
गुरुवार का बाजार
सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को कारोबार की शुरुआत नरमी के साथ हुई थी, लेकिन दोपहर बाद बीएसई पर सेंसेक्स 400 अंक बढ़कर 66 हजार अंक के पार पहुंच गया थी. कल के बाजार में निफ्टी में भी तेजी देखी गई थी. निफ्टी पर बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, आयशर मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख लाभ में रहे, जबकि एसबीआई, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक घाटे में रहे.